जबलपुर के पास SUV हादसा: चाय गुमटी में घुसी कार, चार की मौत

Mon 29-Dec-2025,08:37 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जबलपुर के पास SUV हादसा: चाय गुमटी में घुसी कार, चार की मौत फोटो प्रतिकात्मक
  • जबलपुर-अमरकंटक रोड पर तेज रफ्तार SUV चाय गुमटी में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई।

  • हादसे के बाद कुंडम क्षेत्र में आक्रोश, ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर स्पीड ब्रेकर की मांग की।

  • पुलिस ने SUV चालक को हिरासत में लिया, प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना गया।

Madhya Pradesh / Jabalpur :

जबलपुर/ मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक तेज रफ्तार SUV के नियंत्रण खोने से बड़ा हादसा हो गया। जबलपुर-अमरकंटक मार्ग पर सदाफल गांव के पास सड़क किनारे चाय की दुकान पर खड़े लोगों को कार ने कुचल दिया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और इलाके में आक्रोश फैल गया।

यह हादसा जबलपुर शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर सदाफल गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जबलपुर से अमरकंटक की ओर जा रही एक इनोवा SUV तेज गति में थी। इसी दौरान सदाफल से कुंडम की ओर आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक वाहन मोड़ दिया। तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित चाय की गुमटी में जा घुसी।

हादसे में चाय की दुकान पर मौजूद चार लोग चपेट में आ गए। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तत्काल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार दोपहर उनकी भी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतकों में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक महोबिया और आकाश विश्वकर्मा शामिल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही कुंडम क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया और नाराज ग्रामीणों ने जबलपुर-अमरकंटक रोड पर चक्काजाम कर दिया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे निर्माण के बावजूद इस रहवासी क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। उनका आरोप है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मारते हुए गुमटी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही कुंडम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और SUV चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों दीपक और शरद का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा उपायों की कमी का गंभीर उदाहरण है। प्रशासनिक जांच जारी है, वहीं स्थानीय लोग रहवासी इलाकों में गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।